बिजनौर, अप्रैल 24 -- महात्मा विदुर की धरती फलों की खुशबू से महकेगी। किसानों को मौसमी फल मिलेंगे। उद्यान विभाग जुलाई माह में जिले में 3 लाख 11 हजार फलों के पौधे लगवाएगा। किसानों के खेतों से लेकर सड़कों के किनारे फलों के पौधे लगेंगे। किसान जहां अपने खेतों में फलों के पौधे तैयार करेगा तो वहीं आम आदमी की पहुंच तक फल होंगे। किसानों को निशुल्क फलों के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। यूं तो वन विभाग की भी जिले में करीब 70 लाख पौधारोपण की तैयारी कर रहा है, लेकिन इस बार उद्यान विभाग बड़े स्तर पर जिले में फलों के पौधे लगाएगा। उद्यान विभाग के अधिकारी अपनी नर्सरी में फलों की पौध तैयार कर रहे हैं। उद्यान विभाग की जलीलपुर और पृथ्वीपुर नर्सरी में फलों के करीब 3 लाख 11 हजार पौधे तैयार हो रहे हैं। आम, अमरुद, लीची, आडू, नाशपाती और ड्रेगन फ्रूटस के पौधे तैयार हो रह...