प्रयागराज, जून 17 -- वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवाद), रेवोल्यूशनरी वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में फलिस्तीन पर हो रहे हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। भारत सरकार से इजरायल के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले बीस महीनों से अधिक समय से इजरायल की बेरहम बमबारी और सैन्य हमलों ने 55,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान ले ली है, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा की जरूरी बुनियादी संरचनाएं, अस्पताल, स्कूल और शरणार्थी शिविर जानबूझकर निशाना बनाए गए हैं। वैश्विक आक्रोश बढ़ने के बावजूद अमेरिका और उसके कुछ सहयोगी देशों के समर्थन स...