मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी। फलाहुल मुस्लिम मदरसा के पूर्व सचिव मो. हारिस अंसारी का निधन होने पर लोगों ने संवेदना व्यक्त की है। डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। जिससे पूरे शहर में शोक की लहर दौर गयी। ये ख्याति प्राप्त व प्रतिष्ठित विद्वान थे। इनके निधन से समाज ने अपना अभिभावक खो दिया है। इनके सुपुर्द ए खाक के मौके पर पूर्व डिप्टी चेयरमैन वारिस अंसारी, प्रो. अकिल अंजूम, अहमदुल्लाह, मो. जहांगीर, शाहजहां अंसारी व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...