बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- फलाहार रहकर भक्त हरे राम हरे कृष्ण की जाप में हुए लीन अखंड कीर्तन के बाद भंडारा में सैकड़ों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण फोटो : बेन अखंड : बेन की नोहसा पंचायत के हरिओमपुर गांव में अखंड कीर्तन में हरे राम हरे कृष्ण का जाप करते भक्त। बेन, निज संवाददाता। प्रखंड की नोहसा पंचायत के हरिओमपुर गांव में 24 घंटे का लोगों ने फलाहार रहकर हरे राम हरे कृष्ण का जाप किया। भक्त जाप में लीन रहे। इसके बाद अखंड कीर्तन का विधिवत समापन हुआ। सैकड़ों भक्तों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। परवलपुर से आए भक्त डॉ. ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गांव में आपसी सद्भाव बढ़ता है। गांव में सुख समृद्धि आती है। आयोजक जगदीश प्रसाद, पंडित बृजनंदन पांडेय, पुजारी मंटू कुमार, पीयूष राज व अन्य ने इसमें सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...