सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के रामलीला मैदान में मंगलवार को फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फलाहार कर मां जगत जननी से लोक कल्याण की कामना की। पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि नवरात्र जैसा पर्व केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है,बल्कि यह समाज को जोड़ने का अवसर भी देता है। फलाहार सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देती है और पूजा-उपवास का महत्व तभी है जब समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति की इसमें भागीदारी हो। इसी भावना से हमें अपने गांव, क्षेत्र और देश के विकास में ...