मेरठ, अप्रैल 14 -- मेरठ/दौराला। दौराला में दादरी चौकी के पास जुए का अड्डा चलाने वाले भाजपा नेता और साथियों ने पहले फलावदा में ठिकाना बनाया हुआ था। फलावदा थाने में आईपीएस की तैनाती हो गई और अंकित मोतला समेत साथियों का धंधा बंद हो गया। थाना पुलिस से जो सेटिंग थी वो आईपीएस अफसर के जाते ही खत्म हो गई। इसके बाद आरोपियों ने दौराला पुलिस से तालमेल बैठाया। दौराला पुलिस से हिस्सेदारी के बाद जुए का अड्डा अंकित के होटल पर शिफ्ट कर लिया गया। यहां डीआईजी और एसएसपी को सूचना मिल गई और दबिश कराकर कार्रवाई कराई गई। मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कुछ दिन पहले दादरी चौकी के पास भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर दबिश कराई। सूचना थी लाखों रुपये जमा कर जुआ कराया जा रहा है। एसएसपी मेरठ ने सूचना पर गोपनीय रूप से रेकी कराई और थाना पुल...