धनबाद, मई 28 -- धनबाद चंडीपाठ और वैदिक मंत्रों से पूरा पतराकुल्ही गुंजायमान हुआ। मंगलवार को विधिपूर्वक दो दिवसीय फलहारिणी पूजा संपन्न हुई। इससे पूर्व सोमवार को रात में फलहारिणी अमावस्या पर नियमानुसार स्थापित पुरानी प्रतिमा विर्सजित की गई एवं रात्रि में ही नई प्रतिमा स्थापित की गई। पूरी रात मां का अनुष्ठान हुआ। मंगलवार सुबह की शुरुआत चंडीपाठ से हुई। इस मौके पर काफी संख्या में भक्त मौजूद थे। अनुष्ठान की अगुवाई तरुण गोस्वामी ने की। इस मौके पर वरुण गोस्वामी, उदय गोस्वामी, वैशाली, विशाल, बूमबा, छोटू रखीत सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...