बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव में सोमवार को भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में छह लोगों को आरोपित बनाया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि कैलाश प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी उर्फ श्यामफूल देवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...