अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में फीस वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान फलस्तीन समर्थन में नारेबाजी और झंडे लहराने पर थाना सिविल लाइन में शोधार्थी समेत दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार आर्य द्वारा कराया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक 18 अगस्त को एएमयू के पूर्व छात्र व मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के शोधार्थी तलहा मन्नान फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे धरने पर भड़काऊ बयान दिया था। एएमयू पूर्व छात्र समेत 10 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उनपर कानूनी आदेश का उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार आर्य की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अपने मोबाइल में मीडिया, सो...