अल्मोड़ा, फरवरी 16 -- फलसीमा में न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर कब्जे की कोशिश के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने पूरे मामले में बैठक की। जनगीतों के साथ प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की। फलसीमा में फर्जी दस्तावेजों को लगाकर भूमि खरीदने के मामले में विरोध थम नहीं रहा है। आरोप है कि फलसीमा में 72 नाली जमीन खरीद के दौरान आरोपी ने बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी का फर्जी बैनामा बनाकर भूमि अपने नाम करवा ली थी। कुछ दिन पूर्व ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो दिन पूर्व एक नेता व एक स्थानीय महिला के साथ कुछ लोग भूमि पर कब्जा करने पहुंच गए। इस दौरान काफी विवाद हुआ। शनिवार को दोनों पक्ष एसएसपी से मिलने पहुंच गए। एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार...