सीवान, जून 14 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली काली मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह शिव अचल प्रतिष्ठा के छठवें दिन गुरुवार की रात श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथावाचिका सुश्री बाल व्यास राधा प्रिया ने भगवान श्रीराम की पावन लीला का वर्णन करते हुए रामकथा के दौरान जब बन गमन और केवट प्रसंग का वर्णन किया गया, तो समूचा पांडाल भावविभोर हो उठा। श्रद्धालुजन श्रीराम के त्याग, प्रेम और समरसता की इस अमर कथा को सुनकर भावनाओं से भर उठे। कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। प्रवचनकर्ता ने अत्यंत भावपूर्ण शैली में बताया कि जब भगवान श्रीराम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वन गमन को निकले, तो गंगा पार करने हेतु उन्होंने केवट से सहायता मांगी। केवट की विनम्रता, भक्ति और सेवा भावना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसने...