हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 सीडीओ ने राजकीय पौधशाला और शाकभाजी प्रक्षेत्र का किया निरीक्षण हमीरपुर, संवाददाता। राजकीय पौधशाला व राजकीय शाकभाजी प्रक्षेत्र पौथिया का शुक्रवार को सीडीओ एके सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौधशाला में एक कदम का पौधा रोपित किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय पौधशाला में वृहद वृक्षारोपण योजनांतर्गत किसानों को नि:शुल्क वितरण करने को तैयार किए जा रहे फलदार पौधों व पौधशाला में नियमित पौध उत्पादन के लक्ष्य के सापेक्ष तैयार किए जा रहे कलमी पौधों को आगामी माहों में पाले व सर्दी से बचाने के लिए उचित उपाय करने को निर्देशित किया। राजकीय शाकभाजी प्रक्षेत्र में नवनिर्मित हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण कर जिला उद्यान अधिकारी से उत्पादन तकनीकी की जानकारी ली तथा हाईटेक नर्सरी में बीज बुआई का शुभारंभ किया। जिला उद्यान अधिकारी आ...