पूर्णिया, सितम्बर 9 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज के बाबा गणिनाथ सेवा समिति की ओर से लोगों के बीच फलदार पौधा वितरण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज में कल्याणकारी कार्य कर समाज को लाभ पहुंचाना है। समाजसेवी मुनचुन साह ने कहा कि फलदार वृक्षों से भविष्य में आय का स्रोत भी बनते हैं। फलदार पौधों का वितरण करके लोगों को स्वावलंबी और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा समिति की ओर से मीरगंज में जल्द ही बाबा गणिनाथ का मंदिर और आम जनों के लिए धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। कुमार वीर व्रत ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधों का रोपण व उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। मौके पर मृत्युंजय सिंह, भर...