नई दिल्ली, जून 28 -- बीते कुछ दिनों से खुशी मुखर्जी का नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा है। एक्ट्रेस अपने रिवीलिंग आउटफिट की वजह से विवादों का विषय रहीं। अब 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस फलक नाज ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। फलक ने अपनी हालिया पोस्ट में खुशी और उनके आउटफिट के बारे में बात की है, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस का नाम लेने की बजाए अपने वीडियो में उन्हें 'दीदी' कहकर संबोधित किया है। फलक ने अपने वीडियो में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जब आवारा कुत्तों को खिलाने पर फाइन रखा गया है तो फिर खुशी जैसे लोगों के इस तरह के आउटफिट पहनकर सड़क पर घूमने पर कोई पेनाल्टी क्यों नहीं है।फलक नाज ने पोस्ट में खुशी को जमकर लताड़ा वीडियो में फलक नाज ने कहा, "तो पिछली बार आप सबको याद होगा मैंने एक दीदी के ऊपर वीडियो बनाई थी, यहां पर ना बात ...