कटिहार, जनवरी 21 -- फलका, एक संवाददाता कृषि विभाग द्वारा सशक्त एवं समृद्ध किसान-बिहार की पहचान विशेष अभियान के दूसरे चरण में फलका प्रखंड के तेरहों पंचायत में कुल पच्चीस फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया है।आयोजित कैंप का मोनेटरिंग प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार कर रहे थे। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिन के दो बजे तक कुल 406 फार्मर रजिस्ट्री एवं 608 किसानों का ईकेवायसी किया गया है। फलका प्रखंड में 8080 किसानों का लक्ष्य दिया गया है।जिसमें 7314 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया जा चुका है।जिसमें 4861पीएम किसान पाने वाले लाभुकों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है।जिससे फलका लक्ष्य के काफी करीब है।उन्होंने ने बताया कि कैंप में जिन किसानों का पूर्वजों के नाम से जमीन है या मृत हैं या फिर नाम मिसमैच है वैसे किसानों का फार्मर रजिस्ट्री न...