कटिहार, दिसम्बर 9 -- फलका।एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग भरसिया मंसूरी टोला समीप एक सब्जी लदे टोटो ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया। घटना में वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गयी। घटना सोमवार को दिन के करीब साढ़े बारह बजे की है। मृतक की पहचान नुरीनन खातून (65) वर्ष मंसूरी टोला भरसिया निवासी बतायी जाती है। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग को करीब दो घंटों के लिए जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिसको लेकर राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल,समिति प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम, फसी अहमद,मो. अकीम आदि मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा- बुझाकर जाम हटवाया और आवाग...