कटिहार, जुलाई 18 -- फलका, एक संवाददाता गुरुवार को फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत स्थित नयाटोला नाकी गांव में सर्प दंश से एक पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। घटना के मृतक बालिका के परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी फलका लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में मृत बालिका के पिता मधु मुनि नयाटोला नाकि निवासी ने बताया कि मेरी पांच वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी सुबह करीब सात बजे दरवाजे पर खेल रही थी। तभी जहरीले सर्प ने काट लिया। जिसके बाद पुत्री को इलाज हेतु आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया बिनोद मिर्धा को दिया। मुखिया ने घटना की जानकारी सीओ सौमी पोद्दार को दिया। सूचना पाकर हल्का कर्मचारी मौके पर पहु...