कटिहार, फरवरी 25 -- फलका, एक संवाददाता बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से वस्तानिया (आठवीं बोर्ड) की परीक्षा 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जा रही है और मदरसा बोर्ड के द्वारा वस्तानिया की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो को लेकर सख्त हिदायत दी गई है। बावजूद इसके फलका प्रखंड क्षेत्र के समीम अख्तरुल उलूम निसुनदरा पुल समीप मदरसा में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा नहीं चल रहा था। यहां वस्तानिया की परीक्षा अवैध तरीके से चल रहा था। इतना ही नहीं कई फर्जी अभ्यर्थी वस्तानिया की परीक्षा में शामिल होकर एग्जाम की कॉपी लिख रहे थे। वस्तानिया की परीक्षा दे रहे हैं सभी अभ्यर्थी एवं फर्जी अभ्यर्थी सभी एक जगह एकत्रित होकर कॉपी लिख रहे थे और खुलेआम किताब देखकर कॉफी लिखा जा रहा था। मदरसा के शिक्षक मोहम्मद जमील से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुल...