कटिहार, अक्टूबर 31 -- फलका, एक संवाददाता गुरुवार को फलका प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित वार्ड संख्या-एक छपन्ना गांव में अचानक आग लग गयी। इस अगलगी की घटना में चार परिवार के चार घर सहित घर में रखे नगदी चार लाख रुपये जलकर राख हो गया। इस भीषण अग्निकांड में करीब पंद्रह लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निपीड़ित इस घटना को लेकर हताश नजर आ रहे है। बताया जाता है कि आग की लपटें काफी भयावह हो गई थी,लेकिन ग्रामीणों एवं अग्निशमन विभाग के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार को दिन में करीब बारह बजे एतवारी टुड्डू के घर में अचानक आग लग गयी।आग की लपटें इतना भयावह थी कि देखते ही देखते मोसमात रहमत देवी,रजिन टुड्डू,ननका मारंडी के घर को भी अपने च...