कटिहार, दिसम्बर 4 -- फलका, एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के फलका- गेड़ाबाड़ी मार्ग पर निसुंदरा पुल समीप एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। घटना मंगलवार देर रात की है। घटना में शादी में बारात जा रहे एक 40 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान माघो कुमार यादव पूर्णिया निवासी के रुप में हुई है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सुमन सदलबल के साथ मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते मंगलवार को फलका के पकड़िया गांव निवासी सियाराम मंडल का छोटा पुत्र सुजीत कुमार का विवाह कटिहार बैगना में था। जिसमें मृतक माघो यादव चार पहिया वाहन से बारात जा रहा था। बारात जाने के क्रम में फलका-गेड़ाबाड़ी मा...