कटिहार, जुलाई 18 -- फलका। फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक ने गुरुवार को अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी करने की शिकायत थाना में आवेदन दे कर किया है। पीड़ित भूतपूर्व सैनिक रूपेश कुमार ने कहा कि 17 जुलाई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे मैं अपना बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर नाश्ता करने चला गया था। नाश्ता करने के बाद वापस दरवाजे पर आया तो उक्त स्थल पर बाइक नहीं था। जिसके बाद बाइक का काफी खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नहीं चला। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अज्ञात चोर द्वारा मेरा बाइक चोरी कर लिया गया है। मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...