कटिहार, फरवरी 16 -- फलका, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के फलका में दस दिवसीय सिक्सर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ सौमी पोद्दार, मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। जबकि टूर्नामेंट का शुभारंभ बीडीओ ने बैटिंग कर एवं सीओ ने बोलिंग करके की। इस दौरान बीडीओ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल हमें अनुसाशन सिखाता है तथा स्वास्थ के दृष्टिकोण से भी बेहतर है। इसलिये खिलाड़ियों को चाहिये कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अच्छा खेल खेलकर अपने गांव व अपने जिला का नाम रौशन करें। वहीं सीओ ने कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही है। दोनों टीम चाहते हैं कि जीतें मगर कोई एक जीतता है जो आज हारता है वह कल जीतता भी है। इसलिए हारे हुए टीम ...