कटिहार, अगस्त 5 -- फलका। एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित बभनी गांव के बरंडी नदी के लक्ष्मीपुर घाट में सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर जल भरने के क्रम में पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक बालक की पहचान आयुष कुमार (12) वर्ष बभनी गांव निवासी के रूप में हुई है। बालक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया राजेश रंजन को दिया। मुखिया ने घटना की जानकारी सीओ सौमी पोद्दार व थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को दिया। सूचना मिलते ही पुअनि कुंदन कुमार पटेल सदलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बालक आयुष कुमार सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर गांव के महादेव मंदिर ...