कटिहार, मार्च 10 -- फलका। बीते वर्ष 2023 में फलका थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लोहजर गांव में अवैध मिट्टी खनन करने की सूचना पर पहुंचे खनन विभाग की टीम को घंटों बंधक बनाकर हंगामा और हाथापाई करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को फलका पुलिस ने शनिवार के देर रात्रि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में लक्ष्मीपुर लोहजर गांव में अवैध मिट्टी खनन करनी की सूचना पर पहुंचे खनन विभाग की टीम को कुछ लोगों ने घंटों बंधक बनाकर रखा और हाथापाई भी किया था। उक्त घटना को लेकर खनन निरीक्षक मृत्युंजय कुमार झा ने जमीन मालिक,वाहन मालिक व चालक समेत अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपी मोहम्मद सज्जाक लक्ष्मीपुर निवासी फरार चल ...