कटिहार, जनवरी 20 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के भंगहा पंचायत स्थित दुर्गा स्थान एवं पंचायत भवन,शब्दा पंचायत में सत्संग मंदिर व पंचायत भवन,पोठिया पंचायत में दुर्गा मंदिर व पंचायत सरकार भवन समेत विभिन्न पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शिविर लगाया गया। शिविर में किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।जबकि फार्मर रजिस्ट्री कैंप की मानिटरिंग अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरव कुमार कर रहे थे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से 489 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई। उन्होंने कहा कि प्रखंड में 8080 किसानों का कुल लक्ष्य है जिसमें 6838 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हुआ है।शेष किसानों का 21 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य कि...