कटिहार, जून 3 -- फलका, एक संवाददाता सोमवार की संध्या करीब 7:30 बजे फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या-छह में अचानक आग लग गयी। घटना में एक परिवार का दो घर जलकर राख हो गया। हालांकि आग की लपटें काफी तेज थी,लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बारे में गृह स्वामी मोहम्मद वसीम महादलित टोला फलका निवासी ने बताया कि वे कुछ वर्ष पहले उक्त जमीन का रजिस्ट्री केवाला लिए थे और जमीन का मापी कराकर घर बनाए थे। इसी दौरान एक सप्ताह पूर्व जमीन मालिक का दूसरा भाई आया था और घर उजाड़ कर फेंक देने का धमकी दिया था। पीड़ित ने बताया कि उन्हें पूरा संदेह है कि उनके घर में आग वही लगाया है। पीड़ित ने आगे कहा कि इस आगलगी की घटना में उनका दो घर एवं घर में रखें मोट...