कटिहार, जुलाई 26 -- फलका, एक संवाददाता। फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क में निसुंदरा पुल समीप गश्ती कर रहे पुलिस वाहन ने एक पांच वर्षीय बालक को ठोकर मार दिया। जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक की पहचान मो. सफीक निसुंदरा टोला निवासी के रूप में हुई है। जख्मी बालक को परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी फलका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे हुई है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग को करीब ढाई घंटे के लिए जाम कर पुलिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं आक्रोशित लोगों...