कटिहार, अप्रैल 11 -- फलका, एक संवाददाता बीते वर्ष 2024 को 29 सितंबर को फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ समीप पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर थिनर लदा एक पिकअप वाहन लूट लेने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर घटना के एक अप्राथमिकी अभियुक्त नन्हे उर्फ मुकर्रम बैरगाछी (अररिया) निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त घटना का मास्टरमाइंड पिकअप मालिक व चालक ही बताया गया था। पुलिस ने पूर्व में छापेमारी कर लूट के पिकअप,नौ ड्रम थिनर एवं मोबाइल फोन के साथ एक नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। गौरतलब हो कि अररिया जिले के पेंट व्यवसाई नीतेश कुमार साह बीते वर्ष 2024 को 29 सिंतबर को बाढ़ जिले से पेंट में इस्तेमाल करने वाला थिनर खरीद कर पिकअप वाहन से अपना घर नगराही रानीगंज थाना (अररिया) जा...