कटिहार, अक्टूबर 23 -- फलका, एक संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बीडीओ सन्नी सौरव व थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित गुप्ता पोखर छठ घाट,निसुंदरा पुल, मोरसंडा, रहटा समेत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र में कुल छ्ठ घाटों की संख्या 22 है। जिसमें सामान्य छठ घाट की संख्या एक तथा संवेदनशील छठ घाट की संख्या सात है। निसुंदरा पुल, मोरसंडा कमला घाट, लक्ष्मीपुर, डुमरिया घाट, खरखड़िया घाट, रेखा राम गुप्ता पोखर घाट, निसाद चौक, बरंडी नदी घाट, गोताखोर वाली घाट दो है।कमला घाट, निसुंदरा घाट, खड़खड़िया घाट तथा मोरसंडा खरखड़िया घाट पर नाविक तैनात रहेंगे। सभी घाटों पर दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। साफ- सफाई...