कटिहार, अप्रैल 14 -- फलका, एक संवाददाता रविवार की शाम करीब सात बजे फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर रहटा चौक समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में बाइक चालक रोहित कुमार (28) नाकी गांव निवासी की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट चुके थे। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि रोहित की मौत हो गयी है। नाकी गांव में परिजनों की भीड़ जमा हो गयी है। ननिहाल से लौटने के दौरान हुआ हादसा घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की संध्या करीब सात बजे जख्मी बाइक चालक रोहित कुमार नाकी निवासी बाइक से अपना न...