कटिहार, अगस्त 18 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के भंगहा पंचायत के पूर्व सह भंगहा गांव निवासी मुखिया किरण पटेल की द्वितीय पुत्री निक्की ने 2024 में एमबीबीएस एवं 2025 में एफएमजीइ के परीक्षा में 173 अंक लाकर कर डॉक्टर बन कर न केवल माता- पिता बल्कि गांव व प्रखंड का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में यह पद हासिल की। उनकी सफलता में मां के अलावा पिता राजेंद्र पटेल,जीजा दीपतेश कुमार का पूर्ण सहयोग रहा। निक्की की सफलता को लेकर चाचा सुरेंद्र पटेल,बहन राज कृष्णा,सुमन कुमार पटेल,प्रवीण पटेल,अमृतनाथ मंडल,अमित कुमार मंडल,गेनालाल मंडल ने खुशी जाहिर की है। गौरतलब हो कि निक्की ने माध्यमिक एवं प्लस टू की पढ़ाई पूर्णिया के निजी स्कूल से की। जिसके बाद यूक्रेन के कॉलेज से 2024 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण की तथा 2025 में एफएमजीइ का परीक्षा में 17...