कटिहार, अप्रैल 13 -- फलका, एक संवाददाता शुक्रवार की देर रात्रि फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत के नाकी गांव में अचानक आग लग गयी। अगलगी की घटना में एक परिवार का चार घर जलकर राख़ हो गया। हालांकि आग की लपटें काफी तेज थी,लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में नगदी बीस हजार रुपये सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के करणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात्रि पिरमोकाम पंचायत के वार्ड संख्या-6 नाकी गांव निवासी बेचन राम के घर में अचानक आग गयी। आग की लपटें इतना भयावह थी कि देखते ही देखते उनके चार घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की घटना में पीड़ित के घर में रखा बीस हजार रुपये नकद के अलावा जेवरा...