फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 29 -- फर्रुखाबाद। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन में सब्जियों के लिए मचान, फल क्षेत्र, पुष्प विस्तार क्षेत्र आदि के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि संकर शाकभाजी कार्यक्रम में सामान्य में 80 हेक्टेयर, अनुसूचित जाति में 20 हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित किया गया है। सब्जी खेती के लिए मचान को सामान्य के लिए 15 हेक्टेयर और अनुूसूचित जाति को 5 हेक्टेयर, फल क्षेत्र विस्तार को सामान्य में स्ट्राबेरी के लिए 2 हेक्टेयर, लक्ष्य आवंटित किया गया है। ड्रेगन फूड में एक हेक्टेयर और करौंदा के लिए सामान्य वर्ग को दो हेक्टेयर व अनुसूचित जाति के लिए एक हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होने बताया कि पुष्प विस्तार क्षेत्र, घेराबंदी मसाला कार्यक्रम, बागवानी, मशीनी...