भभुआ, जून 27 -- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए जारी की गई है प्रथम मेधा सूची मेधा सूची प्रकाशित होने की सूचना पर सुबह से साइबर कैफे में इंतजार करते रहे छात्र इंटर तीन माह पहले आया था रिजल्ट, आवेदन करने के बाद मेधा सूची का था इंतजार (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर 12:00 के बाद मेधा सूची जारी किया। इसकी सूचना मिलने के बाद छात्र मेधा सूची में अपना व कॉलेज का नाम देखने के लिए साइबर कैफे की ओर गए। लेकिन, दोपहर 2:00 बजे तक विश्वविद्यालय का पोर्टल नहीं खुल रहा था। इससे छात्र चिंतित हो गए। दो बजे के बाद जब पोर्टल खुल तो छात्रों का नाम चयन सूची में दिखाई दे रहा था, लेक...