मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 23 -- फोटो : सतीश जी आमतौर पर, मतदान के निर्णय में दलीय और व्यक्तिपरक दोनों आधार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वोटिंग का आधार दलीय हो या व्यक्तिपरक इस बारे में हमने उन युवाओं से बात की, जो पहली बार इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। उनका कहना है कि मतदाता अक्सर अपनी व्यक्तिगत विचारधारा और मूल्यों के आधार पर किसी पार्टी को वोट देते हैं। लेकिन, व्यक्तिपरक वोटिंग से राज्य का कल्याण हो सकता है। हम अपने वोट की चोट से ही व्यवस्था में परिवर्तन ला सकते हैं। मतदान का आधार एक जटिल और बहुस्तरीय मुद्दा है, जिसमें कई कारक शामिल होते हैं। मतदाता किसी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और घोषणापत्र को देखते हुए मतदान करते हैं। सचिन गिरी, नीम चौक वोटर कभी-कभी दलीय आधार में राजनीतिक विचारधारा, उसकी नीतियां और कार्यक्रम के ...