नई दिल्ली, मई 17 -- शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों में मानसिक इस कदर हावी होता जा रहा है कि नाबालिग स्टूडेंट्स भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। ताजा मामला शहर के आर के पुरम थाना इलाके से सामने आया है जहां पर 11वीं कक्षा की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा अपनी मां की कैंसर से हुई मौत के बाद लगातार तनाव में थी। छात्रा की मां की करीब 8 महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मोर्चेरी में रखवाया। आरके पुरम थाना एएसआई ब्रजराज सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम इलाके में एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड की जानकारी मिली थी। छात्रा काफी समय से तनाव में चल रही थी। सामने आया है कि वो पहले भी दो से तीन बार सुसाइड जैसे कदम उठा चुकी है। घर पर पिता और ...