किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि (फारूक आजम) बिहार विधान सभा चुनाव में किशनगंज जिले में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का उत्साह चरम पर रहा। माता पिता या दोस्तों के साथ बूथ पर पहली बार मतदान करने पहुंचे फर्स्ट टाइम मतदाता ने बताया कि पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा बनने पर काफी खुश हूं। लड़की युवा मतदाता सज संवर के बूथ पर पहुंची थी। युवा मतदाता मतदान के बाद बूथ के बाहर सेल्फी भी ले रहे थे। विधानसभा चुनाव में नए वोटरों में खासकर लड़कियां काफी उत्साहित दिखीं। पहली बार मतदान करने पहुंची युवा मतदाता विकास और बेहतर शिक्षा की अधिक बात करते दिखे। कुछ महिला सुरक्षा और रोजगार के लिए वोट करने पहुंची थीं। कई छात्राएं सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का ख्याल रखकर वोट करने आयीं थीं। व्यस्था मे खुद को भागीदारी बनाने की ललक लिये पहली बार ...