भागलपुर, नवम्बर 12 -- विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों में उत्साह का अलग ही माहौल देखने को मिला। प्रखंड भर के मतदान केंद्रों पर युवक-युवतियों की भारी तादाद नजर आई। पहली बार वोटर बनने वाले युवा मतदाता रविवार को बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। पहली बार मतदान करने पहुंची अकबरनगर इलाके की रुचि कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान और शालिनी कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार वोट डालना एक गर्व का अनुभव है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रतिनिधि को चुनना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाले समय में गांव और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिल सके। युवतियों ने कहा कि मतदान के माध्यम से ही विकास की नई राह खुलती है। हम सभी ने पहली बार मतदान कर यह संदेश दिया है कि हर युवा को अप...