रुडकी, अप्रैल 9 -- डीआईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप बुधवार को मंगलौर कोतवाली को गोद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण कर जनता की समस्याएं भी सुनी। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि उत्तराखंड में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी उन तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों को गोद लेंगे, जहां उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। डीआईजी राजीव स्वरूप ने थाने में जनता की समस्याओं को भी सुना और अधीनस्थों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए है। डीआईजी ने कहा कि थाने स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2008 में मंगलौर कोतवाली से अपनी नौकरी की शुरुआत की गई थी। मंगलौर क्षेत्र से उनका हमेशा विशेष लगाव रहा है। उनके द्वारा अपनी फर्स्ट ज्वाइनिंग वाले थाने मंगलौर को गोद ले ...