रामगढ़, जुलाई 30 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला अंतर्गत 2 लाख लोगों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है। इसे लेकर पूर्व में जिला स्तर पर सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने को लेकर प्रशिक्षण देकर 3229 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। ये कार्य रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मांडू प्रखंड अंतर्गत करमा दक्षिणी, मांडू पश्चिमी, लाइयो उत्तरी, कुजू पश्चिम, बड़गांव, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोविंग एवं बड़कीपोना, पतरातू प्रखंड अंतर्गत सीसीएल सौन्दा, ए के कोलियरी, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, जयनगर, बालकुदरा एवं लबगा, गोला प्रखंड अंतर्गत गोला, चाडी, हेसापोडा, कोराम्बे के पंचायत सचिवालय में प्रशिक्षण दिया गया। जहां अनुभवी चिकित्सकों एवं जिला स्तर से तैयार ...