बुलंदशहर, अगस्त 27 -- अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन और अलीगढ़ डिस्टिक ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फर्स्ट इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ में किया गया। सिकंदराबाद की एसडीएम कॉलोनी स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में स्कूल का प्रदर्शन सराहनीय रहा और टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में पूर्वी, लविशका और वान्या ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते, वहीं देव चौधरी, मयंक और दिव्या ने दमदार प्रदर्शन कर रजत पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के अध्यक्ष संजीव चौधरी और प्रधानाचार्य पारुल सिंह ने सभी विज...