दरभंगा, फरवरी 13 -- दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म तक यात्री असुविधाएं झेल रहे हैं। हाथ में झोला, बैग, सूटकेस आदि थामे लोगों को टिकट कटाने में पसीने छूट रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर वेटिंग चेयर की किल्लत से भी यात्री फजीहत झेल रहे हैं। ट्रेन का इंतजार यात्रियों को फर्श पर बैठकर करना पड़ता है। साथ ही फुट ओवरब्रिज के एस्केलेटर, लिफ्ट, हेल्थ एटीएम, लगेज स्कैनर आदि मशीनों के बंद होने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। कुंभ स्नान के लिए प्रयाग जा रहे शहर के मौलागंज निवासी मंगनू पंडित बताते हैं कि दरभंगा जंक्शन पर सुविधाएं हैं, पर लाभ नहीं मिल रहा। सामान्य टिकट के 11 काउंटर मौजूद हैं, पर तीन ही खुले रहते हैं। इस कारण यात्रियों की लंबी कतार लग जाती है। दो टिकट एटीएम मशीनें भी लगी हैं, पर कम पढ़े-लि...