बिजनौर, अगस्त 3 -- शहर के रोडवेज परिसर पर शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब बैंच पर एक आदमी के सहारे बैठा नशे में धुत यात्री अचानक फर्श पर गिर पड़ा। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसके पास बैंच पर बैठे एक व्यक्ति पर उसके पर्स से रुपये निकालने का आरोप लगा दिया। घटना के बाद यात्रियों व रोडवेज कर्मचारियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आरोपी बनाए गए युवक की रोडवेज सुरक्षा कर्मी द्वारा मौके पर ही तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास से कोई नगदी या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हंगामे के बीच मुरादाबाद निवासी नशे में धुत यात्री को होश में लाया गया तो उसने खुद ही बताया कि उसके पर्स में कोई रुपये नहीं है। इस पर मौजूद लोग शांत हुए और मामला समाप्त हुआ। संदेह जताए गए व्यक्ति ने बताया कि बेहोश हुए व्यक्ति ने पर्स देकर कहा कि उसके पर्स से न...