फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 9 -- फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। गुरुवार सुबह प्लेन जब उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा तो अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल के पास जाकर रुक गया। इसमें सवार चार लोग और दो पायलट बाल-बाल बच गए। घटना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में बियर की फैक्ट्री लगनी है। इसको लेकर वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी टीम के साथ आए थे। वह जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सात सीटर जेट प्लेन में सवार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...