हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने बजट जारी करते हुए प्रस्तावित फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए भूमि क्रय की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति द्वारा तय किए गए दरों एवं कुल भूमि मूल्य के प्रस्ताव को यूपीडा ने अनुमोदन दिया है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से गंगा एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस वे के साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सीधा जुड़ जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा दीपक कुमार ने फर्रखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे की जद में आने वाले जनपद की सवायजपुर तहसील के छह राजस्व गांवों कनकापुर उबरिया, मरकडा, रायपुर, सैदपुर, सरसई एवं तिमिरपुर राजस्व गांवों की भूमि किसानों से आपसी सहमित से क्रय किए जाने के लिए 50,65,56,821 (पचास...