हरदोई, सितम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे का मार्ग अब तय हो चुका है। जिलाधिकारी ने यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) को भूमि अर्जन से संबंधित संशोधित प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया है। यह एक्सप्रेसवे इटावा जनपद के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव तक पहुंचेगा, जिससे आगरा एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि यूपीडा को सर्वे उपरांत तैयार एलाइमेंट मार्ग भेज दिया है। जनपद में यह एक्सप्रेस वे सवायजपुर तहसील के छह गांवों से होकर गुजरेगा। इनमें सरसई, कनकापुर उबरिया, मरकड़ा, रायपुर, सैदापुर व तिमिरपुर गांव शामिल हैं। प्रस्तावित मार्ग के अंतर...