फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 14 -- फर्रुखाबाद। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद में गरीबों के इलाज की राह काफी आसान हुई है। इस योजना में पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। अपने जनपद में ही आयुष्मान भारत योजना में वर्तमान समय तक 45804 लाभार्थियों को स्वास्थ्य कवर दिया गया है। इसमें 58 करोड़ 9 लाख 31 हजार 730 रुपये का लाभ लाभार्थियों को मिल चुका है। जनपद में आयुष्मान योजना के तहत 27 सूचीबद्ध अस्पताल हैँ जिसमें 11 राजकीय और 16 निजी अस्पताल है। योजना में 5 लाख 13 हजार 122 कार्ड अब तक निर्मत किए जा चुके हैं। इसका प्रतिशत जनपद में 67.15 है। जो कि कानपुर मंडल में तीसरे स्थान पर और प्रदेश में 47वें स्थान पर है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गो का जनपद में लक्ष्य 55597 है...