फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शनिवार को नरसिंहपुर गांव में कार्रवाई की। आबकारी आयुक्त के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता के पर्यवेक्षण में क्षेत्र-2 के आबकारी निरीक्षक सुधांशु चौधरी ने टीम के साथ दबिश दी। दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। मौके से आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं। टीम ने इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र की विभिन्न आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर, पीओएस बिक्री, ऑनलाइन भुगतान और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। विभाग का कहना है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान लगाता...