फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- फर्रुखाबाद। जिले में 50 से कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। अभी तक 150 से अधिक परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किया जा चुका है। जिले में 351 परिषदीय विद्यालय मर्ज होना है, जिसकी प्रक्रिया लगातार जारी है। जिले में 351 परिषदीय विद्यालयों को अन्य स्कूलों में मर्ज किया जाना है। जिन विद्यालयों में 50 बच्चों से कम संख्या है, वह विद्यालय मर्ज किए जा रहे हैं। जिन विद्यालयों को मर्ज किया जाना है। इसमें कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनकी दूरी एक किमी या दो किमी तक है। अब ऐसे में उन बच्चों के आगे पढ़ाई का संकट खड़ा होगा, जो अब एक से दो किमी तक दूर अन्य विद्यालयों में पढ़ने जाएंगे। इसको लेकर अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। विद्यालयों के मर्जर को लेकर शिक्षक भी विरोध कर रहे थे, लेकिन जब से कोर...