फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 17 -- फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे पर कारगिल पंप के पास तीन बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में छह युवक घायल हो गए। मौके पर राहगीरों ने घायलो को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। डूंगरपुर गॉव निवासी अमित सेनी चौराहे से आलू खोदने के लिए बाइक से लेबर लेकर गांव आ रहा था- इटावा बरेली हाईवे पर कारगिल पम्प के पास बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें अमित के साथ बैठे टिंकू , ब्रजेश निवासीगढ़ नगला भूड़ थाना मऊ दरवाजा तथा विकास निवासी पिहानी थाना हरदोई, प्रेम निवासी शाहबाद आलू खोदने के लिए डूंगरपुर जा रहे। मोहम्मदाबाद से जा रहे रविन्द्र नागर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल लेने जा रहे थे। इन लोगों का प्राथमिक उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा हैं। डॉक्टर ने ब्रजेश तथा अमित को राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...